इंदौर। हीरानगर, लसूडिय़ा, विजयनगर, एमआईजी थानों में एक दर्जन अपराध कर चुका बदमाश मोबाइल लूट में पकड़ाया। वह वारदात के बाद लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के ही बापू गांधीनगर में ठहरा हुआ था।
जोन 2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, 22 मई को फरियादी शिवानी पिता ओमप्रकाश गोस्वामी निवासी चित्रहार कालोनी खजराना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं अपनी बुआ के यहां स्कीम नं. 78 में जा रही थी। रास्ते में अटल खेल परिसर के सामने कॉल आने पर मोबाइल पर बात करती हुई जा रही थी। तभी बाइक पर युवक आया और मोबाइल छीनकर भाग निकला। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 379 का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। आरोपी को पकड़Þने टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो संदिग्ध युवक का हुलिया सामने आया। हुलिए के आधार पर बदमाश की पहचान शोभित पिता सुरेश शर्मा निव ासी स्कीम नंबर 114 पार्ट 2 नाम के व्यक्ति के रूप में हुई। मुखबिर से सूचना मिली की शोभित बापू गांधी नगर में रूका हुआ है। तत्काल पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि बदमाश कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था।
इंदौर
बदमाश मोबाइल लूट में पकड़ाया
- 24 May 2024