18 जिलों में घना कोहरा छाया; सर्द हवाओं से 15 जनवरी तक ठिठुरेगा प्रदेश
भोपाल। मौसम में बदलाव के चलते वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। बुधवार को सुबह से ही भोपाल, सीहोर, भिंड में बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। इंदौर में आधी रात को बारिश हुई। इसके पहले मंगलवार को अशोकनगर, गुना और आगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी में घना कोहरा और कोल्ड-डे रहा।
बुधवार को भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 18 जिले मध्यम से घने कोहरे के आगोश में रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं चलती रहेंगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश भी हो सकती है।
नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सर्द हवाएं चल रही हैं तो घना कोहरा भी है। मंगलवार को भी सर्द हवा चलती रही। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है।
बड़े शहरों में इतना रहा तापमान
प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो मंगलवार को भोपाल में 25.7 डिग्री, इंदौर में 26.9 डिग्री, जबलपुर में 27.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 24 डिग्री दर्ज किया गया। यहां पूरे दिन बादल छाए रहे। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाएं ठिठुरा रही थी।
शिवपुरी सबसे ठंडा, खंडवा में सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर
मंगलवार को शिवपुरी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 24 डिग्री पहुंच गया। टीकमगढ़ में 16 डिग्री, नौगांव में 16.4 डिग्री, खजुराहो में 16.6 डिग्री, गुना में 16.8 डिग्री तापमान रहा। रायसेन, दमोह, सतना, रीवा, सागर, शाजापुर, पचमढ़ी, मलाजखंड और रतलाम में पारा 25 डिग्री से कम रहा। सबसे ज्यादा तापमान खंडवा में 29.8 डिग्री दर्ज किया गया।
इंदौर में आधी रात को बारिश, सुबह से घना कोहरा
इंदौर में मंगलवार देर रात जोरदार बारिश हो गई। हालांकि सर्द हवाओं के कारण मंगलवार शाम से ही मौसम बदल गया था। और सर्दी बढ़ गई थी। हालांकि रात 10 बजे से कोहरा छाने लगा था। लेकिन रात 2 बजे के बाद पूरे शहर में बारिश होने लगी। पहले हल्की बूंदाबांदी हुई और इसके बाद जोरदार बारिश होती रही। शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर सुबह तक बारिश होती रही। इससेस तापमान में एकाएक गिरावट आ गई। नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सर्द हवाएं चल रही हैं तो घना कोहरा भी है। मंगलवार को भी सर्द हवाएं चलती रही। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है। इंदौर में सोमवार सुबह तक दृश्यता 3 हजार मीटर थी, वह रात से मंगलवार सुबह 6 बजे तक घटकर 1 हजार मीटर ही रह गई। उत्तर-पूर्वी हवा ने कंपकंपी वाला माहौल बना दिया। मौसम के यू टर्न ऐसे भी समझिए कि सोमवार सुबह से शाम 7 बजे तक को हलकी गर्माहट थी, लेकिन इसके बाद कोहरा और ठंड का एहसास होने लगा।
भोपाल
बदला मौसम, ठिठुरा मध्यप्रदेश, भोपाल, इंदौर और सीहोर में बारिश
- 03 Jan 2024