रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की से 12 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मामा ने बदला लेने की नीयत से अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. 2 मई को पीड़िता के पिता ने अपने साले के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था.
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया था कि उसका साला उसकी नाबालिक बेटी को अपने घर ले जाता था. जहां उसके साथ रेप हुआ और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 217/2024 धारा 363, 376(DB), 354(ग) IPC व 5(g)(n)/6, 13/14, 16/17 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले की जांच के आदेश दिए और सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत ने इस मामले की मॉनिटरिंग की.
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपी मुर्सलीन उर्फ काला को पनियाला रोड़ से पकड़ा. अब पुलिस पीड़िता के मामा एवं वीडियो वायरल करने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मामा ने भांजी के साथ हुए रेप का वीडियो बनाया था.
जांच में सामने आया कि पीड़ित लड़की के मामा ने मुर्सलीन उर्फ काला से बदला लेने के लिए अपने भांजी का इस्तेमाल किया है. दरअसल, आरोपी मामा की दूसरी बहन के मुर्सलीन के साथ अवैध संबंध थे. इस कारण मुर्सलीन से बदला लेने के मकसद से मामा अपनी बड़ी बहन की नाबालिग बेटी (भांजी) को उसके पास ले गया.
साभार आज तक
देश / विदेश
बदला लेने के लिए मामा ने नाबालिग भांजी का करवाया रेप
- 08 May 2024