Highlights

इंदौर

बन्दूक लायसेंसधारियों के लिये कलेक्टरेट में नई व्यवस्था हुई प्रारंभ

  • 19 Oct 2021

आवेदक यहा-वहां भटकने पर मजबूर
पहले ई-चालान और तीन हजार रुपए  भरने वालों के नही जमा हो पा रहे फ़ार्म,सम्बंधित कर्मचारी आवेदकों से कर रहे हैं बद्तमीजी।
इंदौर। बन्दूक लाईसेंस धारियों के लिये कलेक्टर ऑफ़िस मे स्थित लोक सेवा केंद्र मे नई व्यवस्था की शुरुआत हुई है।जिसमे नई व्यवस्था के अनुसार ही अब समस्त बन्दूक लाईसेंस धारियों को ई-चालान भरना होगा।
कलेक्टरेट स्थित लोक सेवा केंद्र में आज से नई व्यवस्था लागू होने से बंदूक लाइसेंसधारी हो रहे परेशान। आवेदकों के रिनिवल के लिए फ़ार्म जमा नहीं हो रहे।वही नई व्यवस्था के तहत लोक सेवा केंद्र में जमा करने होंगे तीन हजार रुपए। पुरानी व्यवस्था के चलते जिन लाइसेंसधारी ने पहले ई-चालान और बैंक में तीन हजार रुपए जमा किये हैं,उनके अब फॉर्म जमा नहीं हो रहे। केंद्र मे बैठे कर्मचारी आवेदकों से कर रहे हैं बदतमीजी।जिसके कारण आवेदक यहां वहां भटकने को मजबूर हैं।अब बैंक के बजाय लोक सेवा केंद्र मे ही बंदूक लाईसेंस धारियों को तीन हजार रुपए भरने होंगे।