इंदौर। महू थाना क्षेत्र के आंबाचंदन गांव में बम फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग में तीन मजदूर झुलस गए थे। हादसे के बाद तीनों मजदूरों का इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था लेकिन एक एक कर तीनों मजदूरों ने दम तोड़ दिया।
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महू के समीप अंाबाचंदन गांव में एक रस्सी बम बनाने की फैक्ट्री में बम बनाते वक्त बारूद में अचानक आग लग गई थी जिसमें तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे। घनटा के समय उमेश चौहान, रोहित परमानंद और अर्जुन राठौर को इंदौर दके निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन मंगलवार को अर्जुन ने भी दम तोड़ दिया। तीनों की हालत शुरूआत से ही नाजुक थी। घटना में फैक्ट्री मालिक मोह मद शाकिर खान को गिर तार किया जा चुका है।
इंदौर
बम फैक्ट्री में झुलसे तीसरे मजदूर की भी हुई मौत
- 25 Apr 2024