इंदौर। व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण, उनके हित और कल्याण के लिए बम्बई बाजार उदापुरा व्यापारी एसोसिएशन का गठन किया गया। शहर के मध्यक्षेत्र बम्बई बाजार उदापुरा के व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद अयाज बेग को अध्यक्ष चुना गया।एसोसिएशन में महासचिव मोहम्मद अनवर रहमानी, उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल वहाब रहमानी और मुखि़्तयार देहलवी, सचिव एजाज अली टापिया, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैयाज देहलवी रहेंगे। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य भी बनाये गए।
इंदौर
बम्बई बाजार व्यापारी एसोसिएशन का गठन, अयाज बेग अध्यक्ष चुने गए
- 30 Aug 2021