इन्दौर। उप्र में आतंकवादियों की गिरफ्तारी और उनके मनसूबों का पता चलने के साथ ही गृहमंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते शहर में भी चैकिंग शुरू हो गई। मंगलवार को बम स्क्वाड ने भी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। हालांकि इसे त्योहार पूर्व की तैयारी बताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार आईजी हरिनारायणचारी मिश्र एवं डीआई मनीष कपूरिया के निर्देशन में पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व महत्वपूर्ण त्यौहार पर शहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लगातार विशेष चैंकिंग की जा रही है।
इस कड़ी में आज मंगलवार को बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के तीन इमली बस स्टेण्ड, गंगवाल बस स्टेण्ड, नौलखा बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग पुलिस डॉग एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। हालांकि इस दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों के अनुसार इस तरह चैकिंग लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में की जाएगी।
इंदौर
बम स्क्वाड ने की महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग, अलर्ट केबाद पुलिस ने चलाया अभियान
- 14 Jul 2021