Highlights

देश / विदेश

बरातियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

  • 28 Jun 2021

शिलाई (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिलाई में बरातियों को लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। फिलहाल हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। 
credit- अमर उजाला