खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, केस दर्ज
इंदौर। गांधी नगर इलाके में बर्तन व्यवसायी की दुकान पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो व्यवसायी यहां पर अवैध रूप से गैस भरते पकड़ाया। मामले में विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर दिलीप मनवारे की रिपोर्ट पर कमल कसेरा निवासी मोहनपुरा मच्छी बाजार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। टीम ने आरोपी व्यवसायी की परसराम मार्ग गांधी नगर पर श्री गणेश बर्तन भंडार दुकान पर शनिवार को छापा मारा। यहां दुकान के अंदर कमरे में 14.2 किलो घरेलू गैस सिलेंडर से नोजल के माध्यम से 4 किलो क्षमता के छोटे गैस सिलेंडर में एलपीजी गैस का अंतरण किया जा रहा था। मौके पर 3 भरे सिलेंडर आदि जब्त किए गए। वहीं गैस सिलेंडर अनधिकृत रूप से संग्रहित पाए गए। मामले में कार्रवाई के बाद कमल के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया।
इंदौर
बर्तन व्यवसायी अवैध रूप से गैस भरते पकड़ाया
- 07 Aug 2023