इंदौर। द्वारकापुरी में 8 साल के बच्चे की बर्थडे पार्टी के बाद गिफ्ट और केश से भरा बैग चोरी हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा संदिग्ध नाबालिग है। तीन दिन तक पुलिस के केस दर्ज नहीं करने के बाद पीडि़त ने बुधवार को डीसीपी जोन 4 से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। परिवार के मुताबिक उन्होंने घटना के एक घंटे के बाद ही पुलिस से शिकायत कर दी थी।
फरियादी के मुताबिक बुधवार रात तक उनका मोबाइल भी चालू था। लेकिन पुलिस तीन दिन तक उन्हें जांच का आश्वासन ही देती रही। द्वारकापुरी थाने के 7 स्टेप गार्डन में अंजू ठाकुर के नाती की रविवार को बर्थडे पार्टी थी। रात में पूरा परिवार मेहमानों के जाने के बाद खाना खा रहा था। इस दौरान दौरान एक नाबालिग बदमाश टेबल पर रखा हुआ बैग चुराकर भाग गया।
रात करीब 11.45 बजे अंजू ठाकुर ने बैग ढूंढा तो वह नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने रात में ही थाने जाकर सूचना की। अंजू के मुताबिक बैग में उनके 10 हजार रुपए नगद, दामाद द्वारा दिए गए 50 हजार, आईफोन और बर्थडे में बच्चे को आए केश के लिफाफे थे।
पीडि़ता अंजू ठाकुर ने बताया कि वह तीन दिन तक थाने पर एफआईआर को लेकर चक्कर काटती रही। इस दौरान यहां पुलिस मोबाइल सर्विलांस पर डालकर जांच की बात करती रही। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकडऩे की बात की। बुधवार को वह मामले में डीसीपी राजेश सिंह के पास पहुंची। उन्हें फुटेज दिखाते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। डीसीपी ने टीआई मालवीय को फटकार लगाई। इसके बाद केस दर्ज किया गया।
इंदौर
बर्थडे पार्टी से आईफोन-नगदी का बैग चोरी
- 24 Aug 2023