इंदौर। बाणगंगा इलाके में देर रात दो युवकों पर हमला हो गया। उन्हें रात 12 बजे परिजन घायल हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। दोनों युवक के सिर में चोट थी। युवकों ने बताया कि सडक़ पर पहले से खड़े कुछ नशेडियों ने लूट के इरादे से उन पर हमला कर दिया। नशेडिय़ों ने यहां और लोगो को भी पीटा। हालाकि पुलिस ने इस मामले में सोमवार दोपहर युवकों को एफआईआर के लिए थाने बुलाया है।
मामला बाणगंगा के सुदंर नगर भट्टे का है। कुंदन नगर में रहने वाला सुजल वर्मा और उसका दोस्त आयुष मेहरा दोनों रामनगर एक दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। यहां से पैदल रात में अपने घर जा रहे थे। तभी उन्हें सात से आठ लडक़ों ने रोका। उनसे रूपए और मोबाइल मांगने। दोनों के इंकार करने पर आरोपियों ने लात घूंसे, बेल्ट व पत्थर से उनके साथ मारपीट की।
जैसे तैसे दोनों युवक यहां से अपनी जान बचाकर भागे। युवकों ने बताया कि बदमाश उसी इलाके के रहने वाले है। वह अन्य लोगों को भी रास्ते में रोककर इसी तरह से मारपीट कर रहे थे। उन्होंने रात में पुलिस को घटना की जानकारी भी दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने तक वहां कोई नही मिला। सुजल ओर आयुष को पहले अरबिदों भेजा गया। यहां पुलिस केस की बात करते हुए उपचार नही कर उन्हें एमवाय भेजा गया। रात 2 बजे के लगभग दोनों मेडिकल कराने के बाद थाने आए। यहां पुलिस ने सोमवार दोपहर में आकर केस दर्ज कराने की बात की। फिलहाल मामले में एफआईआर नही हुई है।
इंदौर
बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो युवकों पर हमला
- 01 Apr 2024