गुना। मंगलवार को बजरंगगढ़ बाइपास पर हुए सड़क हादसे में अतिथि शिक्षक की मौत हो गई। प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को ही अतिथि शिक्षक का जन्मदिन भी था। परिवार शाम को जन्मदिन मनाने का इंतजार करता रहा, लेकिन अतिथि शिक्षक नहीं पहुंचे। परिवार तक पहुंची, तो उनकी मौत की सूचना।
बमोरी इलाके के मुरादपुर सरकारी स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक सतीश शर्मा और प्रिंसिपल रामवीर जाटव मंगलवार शाम स्कूल के बाद गुना आ रहे थे। वह शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं। दोनों एक ही बाइक से वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बजरंगगढ़ बाइपास पर भदौरा हाउस के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घटना में अतिथि शिक्षक सतीश शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रिंसिपल रामवीर जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 100 ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अतिथि शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामवीर जाटव को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जन्मदिन के दिन ही मौत
अतिथि शिक्षक सतीश शर्मा का मंगलवार को ही जन्मदिन था। उनके शुभचिंतक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। घर पर भी परिवार उनका जन्मदिन मनाने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गुना
बर्थडे वाले दिन एक्सीडेंट में मौत
- 09 Feb 2022