बरेली। बरेली में राष्ट्रध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक्स (ट्विटर) पर शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। बारादरी की कांकरटोला चौकी इंचार्ज वकार अहमद ने थाना बारादरी में चक महमूद निवासी नदीम खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि नदीम खां ने धार्मिक झंडे को राष्ट्रध्वज के ऊपर लगाया है, जिससे राष्ट्रध्वज का अपमान हुआ है। इस संबंध में एक्स (ट्विटर) पर पुलिस से शिकायत की गई थी। मामले की जांच बारादरी पुलिस को सौंपी गई। कांकरटोला चौकी इंचार्ज वकार अहमद ने जांच की तो नदीम के घर की छत पर राष्ट्रध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगा मिला। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हिंदू जागरण मंच के रमेश वर्मा ने हाफिजगंज थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि नगर पंचायत रिठौरा के सभासद पप्पू कश्यप ने कस्बे में तिरंगा वितरण किए जाने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को उलटा कर उसके फोटो खींचकर वायरल किया। पुलिस ने रमेश वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
बरेली में राष्ट्रध्वज के ऊपर लगाया इस्लामिक झंडा, मुकदमा दर्ज
- 16 Oct 2023