मुंगेर. बिहार के एक गांव में बरगद के पेड़ पर भगवान गणेश के आकृति निकलने के बाद देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही. रविवार देर शाम से ही आस्था के चलते वहां पूजापाठ शुरू किया गया. बिहार के मुंगेर जिले में बड़ी हाट के निकट एक बड़े बरगद के पेड़ में अचानक से भगवान गणेश के आकार की एक आकृति उत्पन्न हो गयी है. लोगों का कहना है कि साक्षात भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई है और उन्होंने हम सभी को दर्शन दिया है. यह घटना देर शाम अंधेरे होने के बाद की है जहां स्थानीय ग्रामीणों ने इसे देखा.जिसके बाद शोर शराबा मचाने पर लोगों की भीड़ लगने लगी. वहीं महिलाएं और पुरुषों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग इसे चमत्कार का नाम देने लगे हैं. वहीं कई भक्तों ने वहां पर पूजा अर्चना शुरू कर दी.
मुंगेर
बरगद के पेड़ पर दिखी भगवान गणेश की आकृति, लोगों की लगी रही भीड़
- 05 Oct 2021