बलिया. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बलिया में भाजपा कैंप कार्यालय पर ही मंगलवार को बुलडोजर चल गया. नगर पालिका की टीम ने इस पर बुलडोजर चला दिया क्योंकि कथित तौर पर इसे जमीन का अतिक्रमण कर बनाया गया था.
दरअसल बलिया में नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम चित्तू पांडे इलाके के इंदिरा मार्केट में स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया. उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) राजेश कुमार ने बुलडोजर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि अतिक्रमण को नियमित कार्रवाई के तहत हटाया गया.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
बलिया में बीजेपी ऑफिस पर नगर पालिका ने चलाया बुलडोजर
- 18 Dec 2024