Highlights

देश / विदेश

बस अटैक में शामिल आतंकी रियासी की पहाड़ी पर छुपे हैं, जांच में जुटी NIA

  • 10 Jun 2024


जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया. ये बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी गुफा तीर्थस्थल से कटरा लौट रही थी. हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी. इस आतंकी हमले में तीन महिलाएं सहित 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए. अब जानकारी आ रही है कि बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए हैं. ये आतंकी ग्रुप पिछले एक महीने में राजौरी और पुंछ में कई हमले कर चुके हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि हमले में 2-3 आतंकी शामिल थे.  पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम को करीब छह बजकर 10 मिनट बजे रियासी जिले के पौनी इलाके में आतंकवादियों ने एक तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी. इस बस से तीर्थयात्री शिवखोड़ी से कटरा माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. बस में सवार एक पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैंने एक आतंकवादी को बस पर गोलीबारी करते देखा. बस के खाई में गिरने के बाद भी एक आतंकवादी 20 मिनट तक गोलीबारी की थी. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने ये भी कहा कि बस पर 25 से 30 गोलियां चलीं और बस खाई में गिर गई, जबकि दूसरे पीड़ित ने बताया कि उसने लाल मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलियां चलाते देखा. तेरयथ अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने कहा कि हमें शाम 4 बजे निकलना था,  लेकिन बस शाम 5.30 बजे निकली और अचानक गोलीबारी होने लगी. 
साभार आज तक