जोगा (मानसा) . बुधवार दोपहर जिले के कस्बा जोगा में बस व कार की आमने-सामने की टक्कर में छह व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। कार में एक व्यक्ति, 3 महिलाएं और चार बच्चे यानी कुल आठ लोग सवार थे। इनमें से एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। मृतक व्यक्ति जिला अमृतसर के गांव इबल खुर्द के रहने वाले थे।
घटनास्थल पर डीएसपी गुरमीत सिंह, एसएचओ थाना जोगा अजय कुमार परोचा पहुंचे। इस घटना में आल्टो के-10 कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार सवार व्यक्ति गांव हीरके के मेले से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जोगा में एक बस से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
राज्य
बस और कार की भिड़ंत, दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत छह की मौत
- 01 Jul 2021