Highlights

इंदौर

बसंत पंचमी के चलते बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

  • 04 Feb 2022

बाजारों में वैवाहिक सामान की खरीदारी, बड़े सामूहिक आयोजन नहीं
इंदौर। कोरोना संक्रमण के कमजोर होते ही बाजार में फिर से चहल-पहल देखने को मिल रही है इसका कारण आगामी 5 फरवरी को शनिवार बसंत पंचमी का होना है। पंचमी को लेकर शहर के मध्य बाजारों में खास व्यवस्थाएं की जा रही है। बसंत पंचमी के मौके पर शहर में कई विवाह आयोजन होने है जिसके लिए लोग बाजारों में खरीदारी के लिए निकल रहे हैं तथा बाजारों को भी दुकानदार सात दिन तक खोलने के विचार में है। हर साल मार्च के महीनें में सख्ती के डर से इस बार फरवरी में ही लोग शादी व्याह के कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके चलते इन दिनों खरीदारी अच्छी हो गई है।
बसंत पंचमी पर वैसे तो शहर में कोई बड़ा सामूहिक विवाह या अन्य आयोजन नहीं है लेकिन लोग घरों में जरुर इस अबूझ मुहूर्त पर शादी के आयोजन करने की तैयारी में हैं। इसके लिए मैरिज गार्डन, धर्मशाला समेत बैंड बाजे आदि भी बुक हो चुके हैं। रात्रिकालीन कफ्र्यू होने के कारण ये आयोजन जल्दी शुरु हो जाएंगे ताकि समय से पहले इन्हे निपटाया जा सके। फरवरी माह में ही तीसरी लहर का अंदेशा था लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन संक्रमण के डर से अभी कोई विशेष छूट प्रशासन ने नहीं दी है। प्रशासनिक अधिकारियों की नजरें इन विवाह आयोजनों पर जरुर रहेगी।
कपड़ा व्यापारियों को खासी उम्मीदें
हालाकि हर साल मार्च, अप्रेल व मई के महीने में शादी के आयोजनों पर सख्ती के कारण सबसे ज्यादा नुकसान इनसे जुड़े व्यापारियों को हुआ है। दो साल से ऐसी ही स्थिति है लेकिन इस साल जल्दी शादी के आयोजन होने से इनको थोड़ी उम्मीदें जरुर है ताकि अगर बाद में सख्ती हो भी तो इनको बड़ा नुकसान ना हो और अभी से भरपाई की जा सके।