Highlights

इंदौर

बस ने 3 वाहनों को मारी टक्कर, तीन घायल

  • 26 Jul 2023

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले महू-इंदौर रोड पर बस के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हो गया। इस दौरान बस ने एक टेंपो सहित दो बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
यहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उप नगरी बस इंदौर से महू की ओर आ रही थी। बस काफी तेज रफ्तार में थी। इस दौरान बस में यात्री भी सवार थे। तेज रफ्तार बस ने एक टेंपो सहित दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। वरना एक बड़ा हादसा इस मार्ग पर हो सकता था। घटना के दौरान महू-इंदौर रोड पर दोनों साइड लंबा जाम लगा हुआ है। यहां मौजूद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।