रतलाम। रतलाम में जावरा के पास बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। इंदौर से जोधपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पहले बस पेड़ से टकराई, फिर खाई में पलटी खा गई। इस हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का बल मौके पर पहुंचा। घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 गंभीर घायलों को रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल हुए बस यात्रियों के अनुसार बस ओवरलोड थी और ड्राइवर उसे तेज रफ्तार से भगा रहा था।
यह बस हादसा जावरा से ढोढर के बीच रूपनगर चौराहे पर हुआ है। हादसे में उदयपुर निवासी 4 वर्षीय बालक ग्रंथ पुत्र गौरव सोनी की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। ओवरस्पीड और ओवरलगेज को हादसे कि वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि सैकड़ो यात्री बसें पूरी क्षमता से यात्री बैठाने के अलावा छत पर माल लादकर ट्रांसपोर्टेशन का भी काम कर रही हैं। सड़कों पर ऐसी कई ओवरलोडेड बसें फर्राटा भर रही है, लेकिन जिम्मेदारों को सिर्फ हादसों का इंतजार रहता है और खामियाजा जान देकर यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
रतलाम
बस पलटी, 4 साल के बच्चे की मौत, 40 से ज्यादा घायल
- 02 May 2022