इंदौर। महू के अंतर्गत आने वाले महू इंदौर रोड पर स्थित किशनगंज नाके पर बसे से उतरे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे करीब की है। यहां एक युवक पहले बस में से नीचे उतरा उतरते ही उसे खून की उल्टी होने लगी और वह औंधे मुंह नाली में जा गिरा। इस दौरान युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया युवक का नाम डैनी है, जो महू के किरवानी मोहल्ले में रहता है। युवक के भाई ने बताया उसे टीवी की बीमारी थी। बस से उतरते ही युवक खून की उल्टी करने लगा और एक दम नाली में जा गिरा युवक के मुंह पर भी चोट के निशान है। फिलहाल युवक के शव को बरामद कर लिया है पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर
बस से उतरते ही आ गई मौत
- 20 Apr 2024