Highlights

खेल

बहुत जल्द संन्यास की घोषणा कर दी, अब ‘पछतावा’ है: सानिया मिर्ज़ा

  • 28 Jan 2022

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि उन्होंने बहुत जल्द अपने संन्यास की घोषणा कर दी और अब उन्हें इसका 'पछतावा' है...क्योंकि उनसे हर समय इसी के बारे में पूछा जा रहा है। बकौल सानिया, "मुझे टेनिस खेलने में मज़ा आता है...मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया है...फिर जीत मिले या हार। मेरा रवैया अब भी वैसा ही है।"