रतलाम। मोयाखेड़ा रोड पर स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक 32 वर्षीय रवि परमार ने अपनी बहन को मोबाइल पर ये आखरी मैसेज है, भेजकर गोदाम में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ढोढर चौकी प्रभारी राकेश मेहरा तथा एएसआई बालमुकुंद दमामी ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 रवि के पिता (उप सरपंच) जगदीश परमार पत्नी के साथ गांव में ही एक सामाजिक कार्यक्रम में गए हुए थे।
इस दौरान रवि ने नागदा में रह रही अपनी बहन अन्नू को मोबाइल फोन से मैसेज भेजा कि यह आखरी मैसेज है। अन्नू घबरा गई तथा तत्काल पिता जगदीश परमार को फोन कर मैसेज के बारे में बताया। जगदीश परमार व उनकी पत्नी गैस एजेंसी के आफिस पहुंचे, लेकिन रवि नहीं मिला। उन्होंने गोदाम में जाकर देखा तो रवि फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
रतलाम
बहन को मोबाइल पर भेजा संदेश और लगा ली फांसी
- 15 Jun 2023