Highlights

सागर

बहन बोली- भाई को गर्दन-छाती पर लात रखकर कुचला

  • 29 Aug 2023

 मां दबंगों से कह चुकी थीं कि छेड़खानी का केस वापस ले लेंगे
सागर। सागर में 18 साल के दलित युवक को गर्दन और छाती पर लात रखकर पीटा गया था। उसकी सांस उखड़ने तक दबंग उसे पीटते रहे। उसे कुचलते रहे। पुलिस ने तीन भाजपा नेता समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से आठ को अरेस्ट किया गया है। यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर उठा। कांग्रेस और बसपा ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरा है।
युवक की बहन का कहना है कि भाई को पीटने से पहले तीन आरोपी घर आए थे। मां को धमकाते हुए बोले- छेड़छाड़ के केस में राजीनामा कर लो, गांव में रहना है कि नहीं, डेरा उठवा देंगे। मां ने उनसे कह भी दिया था कि राजीनामा कर लेंगे, लेकिन उन्होंने भाई को घेर लिया।
युवक की बहन इस घटना की चश्मदीद है। 2019 में आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी की थी। दबंग इसी केस में राजीनामे का दबाव डाल रहे हैं। घटना जिले के बरोदिया नौनागिर की है।
भाई की सांसें उखड़ रही थीं, आरोपी पीटते रहे...
24 अगस्त की शाम का समय था। गांव के ही विक्रम सिंह ठाकुर, आजाद ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर हमारे घर आए। छेड़खानी के केस में राजीनामे के लिए कहा और फिर चले गए। रास्ते में बस स्टैंड पर भाई लालू उर्फ नितिन अहिरवार उन्हें मिल गया। वह बाजार सब्जी लेने गया था।
तीनों आरोपी उसे घेरकर पीटने लगे, वह भागा, लेकिन कुछ दूर जाने पर लालू खान, गोलू सोनी और अन्य ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद सभी मिलकर उसे पीटने लगे।
मां को पता चला तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचीं। भाई को बचाने की कोशिश करने लगीं। आरोपियों ने मां को निर्वस्त्र कर पीटा। मैं पहुंची तो मुझसे मोबाइल छीन लिया और मुझे भी थप्पड़ मारे। मैं किसी तरह जान बचाकर भागी और पठार पर जाकर छिप गई।
भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर चुका था, लेकिन वे उसे मारते-पीटते रहे। भाई की सांसें उखड़ रही थीं, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे। उन्होंने रक्षाबंधन से पहले मेरे भाई की जान ले ली।
2019 में विक्रम समेत चार लोगों ने मुझसे छेड़खानी की थी। थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की भी धमकी दी थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
हत्याकांड के आठ आरोपी अरेस्ट-
पुलिस ने शुरूआत में 9 नामजद और 4-5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। अज्ञात में से 4 और की पहचान हो चुकी है। सभी बरोदिया नौनागिर के रहने वाले हैं।