इंदौर। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक की सड़क को लेकर अब प्रक्रिया तेज हो गई है।साठ फीट चौड़ी मास्टर प्लान की सड़क के लिए चार सौ सात लोगों में सौ से ज्यादा लोगों ने सडक बनने में बाधक अपने मकानो-दुकानो को तोड़ना शुरू कर दिया है।शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारीयों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ यहाँ का दौरा किया, अधिकारियों ने यहाँ रहवासियों से चर्चा करके उनकी शंकाओं को भी दूर किया।अधिकारीयों के मुताबिक़ यहाँ के रहवासी भी इस प्रोजेक्ट को लेकर निगम को सपोर्ट कर रहे है साथ ही पूरी साइट को क्लियर करने और सड़क बनाने में करीब चार सौ सात मकान और दूकान बाधा बन रहे है,जिसके लिए रहवासियों को दस दिनों की मोहलत देकर खुद ही अपने निर्माण को तोड़ने की हिदायत दी गई है।
अगर तय समय सीमा में रहवासियों ने अपने बाधक निर्माण को नहीं तोड़ा तो निगम के अधिकारी यहाँ पर कारवाई करेंगे,वही अधिकारियों ने यह भी साफ़ किया है की अगर कार्रवाई के दौरान किसी तरह की टूट फुट होती है तो इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की नहीं होगी।फिलहाल कुछ व्यापारियों ने समझदारी दिखाते हुये खुद ही मकानों को तोड़ना शुरु कर दिया है ताकी किसी प्रकार की हानि ना उठाना पड़े।
इंदौर
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही सड़कें, बाधा बन रहे मकानों को दी दस दिन की मोहलत
- 04 Sep 2021