Highlights

इंदौर

बढ़ते संक्रमण से रोजगार मेले आनलाइन, गूगल मीट पर विद्यार्थियों का साक्षात्कार

  • 10 Jan 2022

ओल्ड जीडीसी ने किया फैसला, कंपनियों से भी हो चुकी चर्चा
इंदौर। कोरोना संक्रमण बढ़ने से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होने लगी हैं। स्वामी विवेकानंद जयंती यानी युवा दिवस पर होने वाले रोजगार मेले अब आनलाइन किए जाएंगे। माता जीजाबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर कालेज (ओल्ड जीडीसी) ने शनिवार को फैसला कर लिया। यहां तक कंपनियों से चर्चा हो चुकी है। वे भी वर्चुअल इंटरव्यू करने को तैयार हो गए हैं। अब विद्यार्थियों का पंजीयन करवाया जा रहा है। हालांकि उद्यामिता पर होने वाले शिविर को आगे बढ़ाया है।
संक्रमण बढ़ने से तीन दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए कि प्रत्येक अग्रणी कालेज अपने स्तर पर मेला आयोजित करने का निर्णय करें। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्चुअल या आफलाइन करवाया जा सकता है। शनिवार को कालेज प्रबंधन ने बैठक बुलाई, जिसमें कोरोना संक्रमित नए मरीजों को लेकर समीक्षा की गई। सात दिन के आंकड़ों देखे गए। फिर प्रबंधन ने आनलाइन मेले करवाने पर जोर दिया। 12 जनवरी को आनलाइन मेले के लिए प्रत्येक सरकारी कालेज के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारियों को विद्यार्थियों का पंजीयन करने के लिए बोला है।यूजी-पीजी कोर्स के विद्यार्थियों की सोमवार तक जानकारी अग्रणी कालेज को देनी है। वहीं कालेज ने कुछ कंपनियों से भी इंटरव्यू आयोजित करने को लेकर बातचीत की है। जहां कंपनियां गूगल मीट पर विद्यार्थियों का साक्षात्कार करने को तैयार हो गई है। यहां तक भोपाल से तय कंपनियां सिर्फ आनलाइन इंटरव्यू के लिए राजी हुई है।