Highlights

जबलपुर

भाई की कलाई में सजेंगी कस्टमाइज राखियां

  • 30 Jul 2021

जबलपुर। इस रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में कस्टमाइज राखियां सजेंगी। रक्षाबंधन नजदीक है इसके लिए बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के कम होते ही लोगों में त्योहार मनाने का उत्साह देखा जा रहा है। सभी बाजार में उपलब्ध आकर्षक राखियों की खरीदी कर रहे हैं। बाजार में भी काफी खूबसूरत डिजाइन की राखियां लोगों को लुभा रही हैं। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर की राखियां तो महिलाओं के लिए सुंदर राखियां मिल रही हैं। इस बार कस्टमाइज राखियों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बस राखी सिर्फ धागों की डोर नहीं होगी, बल्कि वो भाई की कलाई में ब्रेसलेस का लुक भी देगी। इसके लिए अभी से कस्टमाइज राखियों के लिए ऑर्डर दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार सिर्फ आनलाइन ही नहीं बल्कि विंडो शॉपिंग के दौरान भी राखियों को कस्टमाइज कराया जा सकता है।