कोटा और उज्जैन में युवती के साथ किया बलात्कार, केस दर्ज
इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक युवती कि शिकायत पर एक बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले इस्लाम पिता रईस खा मुल निवासी पूजा कॉलोनी जिला अशोक नगर के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की दो जुलाई को धार में रहने वाले लड़के के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित मायके आई। यहां कुछ दिन दोनों साथ में रहे, उसके बाद अचानक युवती 10 जुलाई की रात गायब हो गई। युवती की मां ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे कोटा से इस्लाम के साथ पकड़ थाने लाई।
थाने पर युवती ने बयान दिए है कि वह आरोपी को पहले से जानती है। पूर्व में दोनों साथ में केटरिंग में काम करते थे। 10 तारीख को आरोपी उसके घर आया और साथ में चलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने जब इंकार किया तो उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर उज्जैन ले गया। इसके बाद कोटा। दोनों जगहों पर आरोपी ने युवती के साथ बलात्कार किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
इंदौर
भाई को जान से मारने की धमकी देकर ले भागा
- 23 Jul 2021