इंदौर। कल रात आजाद नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में कैंची मारकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में घायल भाई को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। मंगलवार रात बड़ा भाई अपने छोटे भाई के घर की नजदीक एक शादी समारोह में पहुंचा था। यहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक मनोज पुत्र कैलाश खत्री निवासी मूसाखेड़ी पर मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे उसके छोटे भाई सुमित ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर घायल मनोज को उपचार के लिये उसकी पत्नी नंदा और अन्य लोग एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के मुताबिक मनोज हाउस कीपिंग का काम करता था। वह कुछ साल पहले अपनी पत्नी नंदा और चार साल की बेटी को लेकर परिवार से अलग हो गया था। घर से कुछ ही दूरी पर दूसरी गली में उसने मकान ले लिया था। चार साल पहले मनोज की शादी हुई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि रात में मनोज अपने दोस्त की शादी में पहुंचा था। यहीं भाई सुमित से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद सुमित ने गुस्से में उसे सीने में कैंची मार दी। पुलिस के मुताबिक सुमित को हिरासत में ले लिया गया। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
भाई की हत्या का आरोपी पकड़ाया
- 10 May 2023