लड़की बोली-इन्हें पति मान चुकी; छोड़कर नहीं जाऊंगी
छतरपुर। छतरपुर में गुरुवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब बीच सड़क पर एक युवक ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी। घटना बस स्टैंड की है। जहां लड़की के भाई ने उसे अपने प्रेमी के साथ घूमते देख लिया था। जिसके बाद वह भड़क गया। उसने बहन के प्रेमी को इतना मारा कि उसके चेहरे से खून आने लगा। इतना ही नहीं अपनी बहन को भी घसीटकर घर ले जाने लगा। हालांकि लड़की प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। वह बार-बार कहती रही कि मैंने इन्हें अपना पति मान लिया है।
18 साल की लड़की 20 साल के लड़के के साथ बैग लेकर कहीं जा रही थी। जिस वक्त भाई पिटाई कर रहा था। लड़की को खींचकर घर ले जा रहा था। उस वक्त प्रेमिका बार-बार अपने प्रेमी की बाहों में लिपटी जा रही थी। इस दौरान किसी आदमी ने कोतवाली पुलिस में सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस तो मौके पर पहुंची पर यहां मामला नहीं सुलझा तो वो दोनों को थाने ले गई।
मैं बस यहां घूम रही थी
प्रेमिका का कहना है कि मैनें इन्हें अपना पति मान लिया है। फिलहाल ये मेरा बॉयफ्रेंड है और हम जल्द ही शादी करने वाले हैं। हम लोग सिर्फ यहां घूम रहे थे। इसी बीच मेरे भाई ने हमें एक साथ देख लिया और जमकर मारा। मैं इन्हें छोड़कर घर नहीं जा सकती। वहीं, प्रेमी का कहना है कि वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
छतरपुर
भाई पीटता रहा...प्रेमी से लिपटी रही बहन
- 10 Jun 2022