Highlights

इंदौर

भाई-बहन को पीटा

  • 23 Aug 2024

इंदौर। मल्हारगंज इलाके  में एक बाइक चालक ने भाई-बहन को पीट दिया। आरोपी ने स्कूटर के सामने बाइक खड़ी कर दी थी जिसे हटाने की बात पर विवाद हुआ। थाना मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक मारपीट की घनटा कंडीलपुरा में एक डेरी के सामने हुई।फरियादी शहील पिता सुरेंद्र शर्मा निवासी स्कीम नंबर 71 की रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैं अपनी बहन के साथ स्कूटर से जा रहा था तभी डेरी के सामने से आए बाइक चालक ने हमारी गाड़ी के आगे खड़ी क दी। मैंने कहा कि दिख नहीं रहा है क्या इसी बात पर आरोपी चालक ने हमें गालियां दी और झूमाझटकी की।


युवक की मौत में ससुराल वाले फंसे
इंदौर। कुलकर्णी भट्टा के नरेंद्र उर्फ कपिल सैनी(25) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी पूजा,साला महेंद्र,साले की पत्नी ’योति, सास गुड्डी बाई निवासी मालवीय नगर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। नरेंद्र ने 17 जुलाई की रात को फांसी लगा ली थी। मरने से पहले उसने एक मिनट चार सेकेंड का वीडियो बनाया था और कहा था कि पूजा,महेंद्र, ’योति और गुड्डी बाई ने मुझे परेशान कर रखा है। पत्नी पूजा की मैंने मदद की थी। उसका एक ब"ाा भी था फिर भी मैंने उसे अपने घर में रखा और हरसंभव मदद की लेकिन उसने मुझे पैसों के लिए परेशान किया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया वीडियो में उसने कहा था कि मैं तो जा रहा हूं लेकिन जिनके कारण जान दे राह हूं उन्हें मत छोडऩा ये वीडियो उसने अपने भाई और रिश्तेदारों को भेजा था। इस मामले में जांच परदेशीपुरा थाने के सहायक थानेदार शोभाराम जाटव ने की थी और वीडियो, बयानों के आधार पर पुलिस ने मुलजिमों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।


छात्रों के दो गुटों में मारपीट
इंदौर। मांगलिया बायपास स्थित एक्रोपालिस कालेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष में शामिल छात्र को गंभीर चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कालेज में पढने वाले पारस का युवराज और उसके भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस पर उन्होंने उसके साथ इतनी मारपीट की कि उसे गंभीर चोटें आई इस बीच कुछ अन्य छात्र भी आ गए थे बताया जा रहा है कि जैसे तैसे समझौता हो गया था लेकिन बाद में स्कीम नंबर 78 में एक कैफे के बाहर फिर विवाद हुआ हालाकिं मारपीट करने वाले घटना के बाद भाग गए। पुलिस लसूडिय़ा ने युवराज निवासी नौलखा तथा उसके साथी माज को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर विवाद किस बात को लेकर हुआ। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है।