ग्वालियर । 12 जुलाई को अकबर सर ने उसे मुर्गा बनाया। उसे दर्द हो रहा था, पर 30 मिनट तक उसे मुर्गा बनाए रखा। इसके बाद सोनू सर आए तो उसे डंडे से पीटा। ये कहते हुए 14 साल के बच्चे की आंख से आंसू बहने लगते हैं। ग्वालियर में में टीचर की पिटाई के बाद 8वीं के छात्र कृष्णा चौहान (12) की मौत के बाद परिजन गुस्से और गम में हैं। घटना के चश्मदीद कृष्णा के 14 साल के भाई ने दोनों टीचर्स के जुल्मों की दास्तां बताई। कृष्णा की बहन ने मौत से पहले की पूरी बात बताई कि आखिर क्या हुआ था उसके साथ।
बड़े भाई की जुबानी, उस दिन की कहानी-
मैं भी फोर्ट व्यू स्कूल में 9वीं में पढ़ता हूं। मेरी क्लास के सामने से कृष्णा की क्लास में दिखता है। 12 जुलाई को भी मैं क्लास में था। कृष्णा भी अपनी 8वीं की क्लास में था। मैंने देखा था कि हॉल में उसे मुर्गा बनाया था। मैं, अपने भाई को देख रहा था। सोनू सर उसे धमका रहे थे कि यदि होमवर्क पूरा नहीं हुआ, तो कल उसे छत से नीचे फेंक देंगे। इससे भाई दहशत में आ गया था। इसके बाद वह रास्ते में उल्टी करते आया। एक साल पहले भी सोनू सर ने उसे पीटा था। तब हमने शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि अब उसे हाथ भी नहीं लगाएंगे, पर उसे फिर रोज पीटने लगे।
बहन बोली- ऐसा सोया फिर नहीं उठा, बार-बार बेहोश हो रहा था-
कृष्णा की 15 वर्षीय बड़ी बहन ने बताया कि जिस दिन उसकी मारपीट हुई थी, उस दिन शाम को आकर मुझसे कहा कि सर ने मुझे डंडा मारा है। मैंने कहा कि पढ़ेगा नहीं तो सर ऐसे ही मारेंगे। वह कहता है कि ठीक है, मैं काम पूरा कर लूंगा, लेकिन कल नहीं जाऊंगा। इसके बाद वह नई ड्रेस खरीदने के लिए कहने लगा। जब उसे हम ड्रेस दिलाने ले गए, तो वह बार-बार बेहोश हो रहा था। हमें लगा कि गर्मी से हो रहा हो है।
ग्वालियर
भाई-बहन ने सुनाई टीचर्स के जुल्मों की दास्तां:बोले- सोनू सर धमका रहे थे कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ, तो छत से फेंक देंगे
- 18 Jul 2023