बाड़मेर। बाड़मेर, चौहटन कस्बे में मंगलवार शाम युवक के साथ मारपीट कर उसकी बहन को अगवा करने की घटना में पांच थानों की पुलिस और डीएसटी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर 40 किलोमीटर पीछा कर 10 घंटे के अंदर अपहृत युवती को छुड़ा लिया है। पुलिस ने मुख्य अपहरणकर्ता सांग सिंह (23) निवासी दुधवा खुर्द थाना चौहटन और उसके दो सहयोगियों धर्म सिंह (30) निवासी चौहटन आगोर तथा गोमाराम भील (35) निवासी खारिया राठौड़ान को गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर एसपी आनंद ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे सूचना मिली कि चौहटन कस्बे में एक लड़के के साथ मारपीट कर उसके साथ आई लड़की को कुछ लोग गाड़ी में अपहरण कर ले गए हैं। सूचना पर एसएचओ भूटाराम तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां घायल पुष्पेंद्र सिंह निवासी जोधपुर ने बताया कि उसकी बहन को सांग सिंह और दुर्जन सिंह कैंपर गाड़ी में ले गए हैं। पुष्पेंद्र सिंह को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होते ही मुलजिम और अपहर्ता की तलाश शुरू की गई।
एसपी दिगंत आनंद ने जिले भर में नाकाबंदी करवा कर चौहटन सर्किल से एसएचओ चोहटन, बीजराड़, रामसर, गडरा रोड, बाखासर व डीएसटी की टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर के साथ सहयोग में ली गई बोलेरो और उसके चालक धर्म सिंह व गोमाराम को गिरफ्तार कर लिया।
साभार अमर उजाला
बाड़मेर
भाई से मारपीट कर बहन का अपहरण किया, पांच थानों की पुलिस ने पीड़िता को बचाया, 3 गिरफ्तार
- 23 Mar 2023