Highlights

इंदौर

भाई से मिल कर जा रही बहन को ट्रक ने रौंदा, मौत

  • 05 Jul 2021

महू। किशनगंज थाना क्षेत्र केफोरलेन पर एक हादसा हो गया जिसमें भाई से मिल कर वापस घर जा रही बहन को एक ट्रक ने रौंद दिया, हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब खरगोन जिले के ग्राम घेघावा निवासी ग्यारसी बाई खांडे उम्र 45 साल पति जाधव खांडे के साथ बाइक क्र. एमपी 09 क्यूपी 2813 से अपने घर जा रही थी। ग्यारसी बाई राऊ निवासी अपने भाई के यहां आई थी। फोरलेन पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहे ट्रक क्र. टीएन 28 बीडी 6991 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ग्यारसी बाई ट्रक के अगले पहिए में आ गई, जिस कारण उसका पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति टक्कर के बाद दूर जा गिरा, जिस कारण वह मामूली रूप से घायल हुआ। सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था जिस कारण आगे जा रही बाइक नहीं दिखी।
कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल
औद्योगिक क्षेत्र में एक कार चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 औद्योगिक क्षेत्र में गिरनार कंपनी चौराहा के पास कार क्र. एमपी 09 सीएफ 0944 के चालक ने बाइक क्र. एमपी 10 एमवाय 7176 को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक घायल हो गया। बाइक सवार सोहन कोरी पुत्र नंदराम कोरी निवासी छोटी सागौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।