Highlights

इंदौर

भाई से विवाद:तलवार लहराने और मारपीट का आरोप

  • 16 Feb 2024

इंदौर। जूनी इंदौर थाने में देर रात कांग्रेस पार्षद और उनके भाई के बीच विवाद हो गया। पार्षद ने आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध कब्जे की शिकायत की थी। इस मामले में उनका भाई पीछे तलवार लेकर दौड़ा। रात को सूचना के बाद कांग्रेस के नेता भी थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक दूसरे पर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जूनी इंदौर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद मोहम्मद सादिक खान की शिकायत पर मुजाहद्दीन उर्फ मंजूर के खिलाफ मारपीट करने ओर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। सादिक ने बताया कि वह शाम को नगर निगम के कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे। तभी मंजूर जीप से आया और आते ही गालियां देने लगा। विरोध करने पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। तलवार निकालकर लहराने लगा। पीछे से मारने दौड़ा। लेकिन वहां वर मौजूद लोगों ने जान बचा ली।
पार्षद सहित चार के खिलाफ कराई एफआईआर
मंजूर ने अपनी एफआईआर में सादिक खान,साजिद खान,सउद खान और उमेर खान के खिलाफ मारपीट सहित अन्य मामले में केस दर्ज कराया है। मंजूर के मुताबिक शाम को भाई सादिक से उनका विवाद हो गया। शिकायत करने थाने जा रहे थे। रास्ते में सादिक और रफीक सहित अन्य लोगों ने मारपीट की। इस दौरान परिचितों को कॉल किया और मौके से भागकर अपनी जान बचाई।