Highlights

भागलपुर

भागलपुर में धराए गुजरात के दो युवक, 45 लाख कैश जब्त

  • 18 Feb 2023

भागलपुर। भागलपुर जंक्शन पर आरपीएफ की विशेष टीम ने शुक्रवार को 45.56 लाख के साथ पटना के बोरिंग रोड आ रहे दो लोगों को हिरासत में लिया। दोनों गुजरात के रहने वाले हैं। एक गुजरात के पाटन जिले के खोरसाम, चनास्मल का तो दूसरा महेषाणा जिले के छठियार्डा, राधनपुर का रहने वाला है। आरपीएफ ने रुपये आयकर विभाग के हवाले कर दिया। हालांकि आयकर विभाग ने बांड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया और रुपये को जब्त कर लिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को सूचना मिली की सुबह 4.30 बजे हवाला के जरिए भारी मात्रा में नगद रुपये भागलपुर से बाहर भेजा जाना है। सूचना पर इंस्पेक्टर ने तत्काल टीम गठित की। इसमें भागलपुर आरपीएफ एसआईपीएफ एसके सुमन, एएसआई राकेश, सीटी धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ सीआईबी मालदा भागलपुर आईपीएफ शिवशंकर सिंह को रखा। इसके बाद इंस्पेक्टर ने स्टेशन पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मुख्य गेट पर लगेज स्कैनिंग में तैनात कर्मियों को सक्रिय किया गया गया।
सुबह करीब 5.25 बजे स्कैनिंग मशीन ड्यूटी में तैनात प्रभात रंजन को दो लोगों का लगेज स्कैन करते समय संदेह हुआ। इस पर उन्हें रोका गया और बैग को रख लिया गया। इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गई। वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बताई। जब उन लोगों के बैग को खोला गया तो उसमें पांच सौ के नोटों के बंडल मिले। रुपये से भरा बैग मिलने के बाद आरपीएफ की टीम बैग और दोनों को लेकर टिकट काउंटर पर पहुंची। वहां नगद की गिनती कराई गई। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान