भागलपुर। बिहार के भागलपुर में मंगलवार रात बम धमाके की वजह से दहशत का माहौल पैदा हो गया। बबरगंज थाना क्षेत्र में दुकानदारों से रंगदारी वसूली के लिए रात 9 बजे कुख्यात इम्तियाज गिरोह के बदमाश ने दो जगहों पर बम फोड़ा। कमलनगर कॉलोनी मोड़ और लड़की स्कूल की चहारदीवारी पर चार मिनट के अंतराल पर बम फोड़े जाने से स्थानीय लोग खौफ में आ गए। लोगों ने बताया कि भागते हुए बदमाश ने दुकानदारों से हफ्ता देने की मांग की। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचित किया। इसके बाद बबरगंज पुलिस जांच के लिए पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने बम के अवशेष को एकत्रित किया और जांच के लिए ले गए। बता दें कि एक माह के भीतर बबरगंज में बम विस्फोट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 24 जून को इसी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में बम विस्फोट की घटना हुई थी।
कमलनगर कॉलोनी मोड़ पर बम विस्फोट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटनास्थल के पास स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। फुटेज में आरोपी युवक भागते हुए देखा गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया है कि लड़की स्कूल के पास भी कई दुकानें हैं, उन दुकानदारों में दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने बम फेंका। लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक पूर्व में ब्राउन शुगर के साथ भी पकड़ा जा चुका है। रंगदारी की मांग से जुड़े कई और भी मामले इस इलाके में सामने आते रहे हैं।
डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि बबरगंज में बम फटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
भागलपुर
भागलपुर में बदमाश ने रंगदारी वसूलने के लिए फोड़े बम
- 26 Jul 2023