Highlights

इंदौर

भागवत कथा को लेकर पोस्टर युद्ध, पूर्व पार्षद पुत्र व मुख्य यजमान भिड़े, विधायक मेंदोला ने कराया मामला शांत

  • 13 Dec 2021

इंदौर। कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर की श्रीमद भागवत कथा को लेकर भाजपा में पोस्टर युध्द भी शुरू हो गया है, यहां पर वार्ड 29,31,32,34 व 35 के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं व्दारा बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए जा रहे है, क्षेत्र के पुर्व पार्षद मुन्नालाल यादव के पुत्र अंकित यादव ने भी यहां पर बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए है, उन्होने अपने को टिकट का दावेदार भी घोषित कर रखा है, बताते है कथा के मुख्य यजमान विधायक रमेश मेन्दोला के समर्थक सूरज रजक पिछले दिनों पोस्टरों में अपना फोटो नहीं दिखने पर अंकित पर भड़क गए, और कहा कि मैं कथा का मुख्य यजमान हूं, कई प्रबंधन मेरें व्दारा किए जा रहे है, लेकिन पोस्टरों में मेरा कहीं भी फोटो नहीं है, मैं निजि तौर पर भी पोस्टर लगवा सकता हूं, तब अंकित ने कहा कि ये वार्ड हमारे है, यहां पर पोस्टर कैसे लगना है, और कैसे नहीं, ये हम तय करते है, सब कुछ हमारी मनमर्जी से होता है, किसी और के पोस्टर लगे तो फाड़ भी दिए जाएंगे, तब सूरज ने कहा कि वार्ड आपका नहीं, आपके पिताजी का रहा है, और क्षेत्र दादा दयालु का है, इसलिए मनमर्जी तो नहीं चल सकती है, बताते है तब कुछ कार्यकतार्ओं ने इन्हे समझाकर अलग किया, इस पूरे वाक्ये से सूरज बेहद निराश हो गए थे, और कथा का स्थान बदलने का मन भी बना रहे थे, इसके लिए कनकेश्वरी धाम पर विचार किया जा रहा था।
बाद में मामला विधायक मेंदोला तक पहुंचा तो उन्होंने अंकित को फटकार लगाते हुए दोनों को समझाइश दी, अंकित ने अपने पोस्टरों में विधायक रमेश मेंदोला मित्र मंडल की बजाए आयोजक के तौर पर वार्ड 32 व 34 को प्रचारित कर रखा है, इससे भी मेंदोला समर्थकों में नाराजगी है, सूरज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 35 से टिकट के दावेदार है, बाद में उन्होंने भी कथा स्थल के आस पास अपने पोस्टर लगवा दिए है, लेकिन इनसे मुन्नालाल और अंकित गायब है, सूरज कॉलोनाइजर है और भाजपा व मेंदोला से नए नए जुड़े है, वे कथा स्थल पर बाउंसरों को भी साथ लाने लगे है, बताते है मुन्नालाल यादव के परिवारवाद को लेकर पिछले कई समय से इन वार्डों के भाजपा कार्यकतार्ओं में असंतोष है। विधायक मेंदोला तक भी यादव परिवार की कई शिकायतें पहुंची है।