Highlights

मनोरंजन

‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ 13 अगस्त को होगी रिलीज

  • 08 Jul 2021

पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को धूल चटाने वाले साल 1971 की यादें अजय देवगन इस साल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरी दुनिया के साथ साझा करेंगे। उनकी अगली फिल्म ह्यभुज: द प्राइड आॅफ इंडियाह्ण के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने का एलान तो पहले ही हो चुका है, अब इसकी रिलीज की तारीख 13 अगस्त तय हो गई है। ये कहानी एक ऐसे जांबांज एयरफोर्स अधिकारी की है जिसने न सिर्फ पाकिस्तान के हमले से अपने एयरबेस की सुरक्षा की बल्कि जरूरत पड़ने पर उसने आसपास के गांवों की सैकड़ों महिलाओं की टोली बनाई और रातों रात पूरे एयरबेस का नक्शा ही बदल दिया। अजय देवगन फिल्म में इसी एयरफोर्स अधिकारी विजय कार्णिक का किरदार करते नजर आएंगे।