इंदौर। महू के कोतवाली थाने का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता थाने के अंदर घुस कर हवालात के बाहर ही धरने पर बैठे गए। वह लस्सी पीते हुए श्री राम जय राम जय जय राम के भजन गाते हुए नजर आए।
शहर भाजपा के महामंत्री राजेश वर्मा के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने सोमवार देर शाम शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद मंगलवार दोपहर को महामंत्री राजेश वर्मा के साथ भाजपा के कार्यकर्ता थाने के अंदर ही हवालात के सामने बैठकर धरना दे दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा का मुकदमा दर्ज करें। बिजली विभाग ने महामंत्री पर झूठी शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच होना चाहिए। मामले में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि इस मामले में भी जांच की जा रही है।
इंदौर
भाजपाइयों ने हवालात के बाहर दिया धरना
- 17 May 2023