Highlights

उज्जैन

भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने सामने,  पुलिस ने संभाला मोर्चा

  • 18 Nov 2023

उज्जैन। उज्जैन उत्तर में वार्ड 4 के मतदान केंद्र माथुर वैश्य धर्मशाला में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हुए। बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन से भिड़े कांग्रेसी, पुलिस ने बीच बचाव शांत करवाया।
दिन भर चली वोटिंग के बाद शाम को उज्जैन उत्तर और दक्षिण में छुटपुट विवाद की खबरे आई , पहला विवाद उत्तर के आगर रोड स्थित माथुर विषय धर्मशाला में उस समय हुआ जब कांग्रेस के मंसूर कुरैशी और बीजेपी प्रत्याशी आपस में भीड़ गए। भाजपा नेता उमेश सेंगर ने बताया कि पोलिंग एजेंट नहीं होने के बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता कुरैशी लगातार मतदान केंद्र में प्रवेश कर मतदाता को कांग्रेस में वोटिंग करने की अपील कर रहा था। मना करने के बाद भी वो नहीं माना इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन ने उसे देख लिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। विवाद को बढ़ता देख यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी के पति राजेश त्रिवेदी भी पहुंच गए और उनका भी अनिल जैन से विवाद हो गया। मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पार्टी के कार्यकर्ता को अलग किया। हालांकि दोनों ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।