इंदौर। बुधवार को क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों के साथ हुई बदसलूकी और उसके बाद खाने पर हुए समझौते के बाद शहर की राजनीति में बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है इंदौर के विधायक संजय शुक्ला ने विधायक जीतू पटवारी का समर्थन करते हुए कहा कि वे जनता का काम कर रहे हैं निगम के सभी भ्रष्ट अधिकारियों को बदलना चाहिए।
दरअसल बुधवार को नगर निगम का अमला राऊ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा नगर में फागिंग मशीन के माध्यम से दवा छिड़काव करने और डेंगू जैसी बीमारी के लिए सतर्कता अभियान की शुरुआत करने पहुंचा था । जहां चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव और निगम के अधिकारियों से राऊ विधायक जीतू पटवारी द्वारा बदसलूकी की गई । हालांकि मामला राजेंद्र नगर थाने पहुंचा, लेकिन सुलह समझौते के बाद निगम अधिकारियों ने किसी प्रकार का शिकायती आवेदन नहीं दिया। इस बारे में गुरुवार को इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला ने विधायक जीतू पटवारी का समर्थन करते हुए कहा कि निगम के सभी अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के गुलाम हो चुके हैं हम बल्ले से लोगों को नहीं मारते हैं बल्कि हम लोगों के साथ विश्वास से खड़े होते हैं और जनता के हर काम करने के लिए तैयार रहते हैं जीतू पटवारी भी अपने क्षेत्र की जनता को निगम के अधिकारियों के सामने उठा रहे थे जनता ने हमें चुन कर भेजा है और हम उसी का निर्वहन कर रहे हैं। भाजपा कांग्रेस के विधायकों को बदनाम करने का काम कर रही है। शुक्ला ने कहा कि निगम के सारे अधिकारी भ्रष्ट हो चुके हैं नाला टेपिंग के नाम पर निगम में 2000 करोड रुपए खर्च हुआ है जिस राशि में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है इंदौर शहर में चार मेंयर बदल गए लेकिन आज तक शहर से गुजरने वाली नदियों का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया है आज भी शहर की नदियां नाले के रूप में बह रही है।
इंदौर
भाजपा कांग्रेस के विधायकों को बदनाम करने का काम कर रही -संजय शुक्ला
- 17 Sep 2021