अंतिम स्नान के दौरान सिर पर दिखा छेद, परिजनों की सूचना पर पीएम के लिए ले गई पुलिस
बरेली। बरेली के भाजपा नेता और पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन और लोग पहले इस मौत को सामान्य मौत मान रहे थे, लेकिन जब पूर्व विधायक की अंतिम संस्कार की क्रियाएं की जा रही थी, तो उनके गले पर एक छेद दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव का पीएम करवाया गया।
दोपहर एक बजे होना था अंतिम संस्कार-
दरअसल, शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि क्षेत्र के कद्दावर नेता भाजपा नेता पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल (87) की गुरुवार की रात में मौत हो गई सभी लोग स्तब्ध रह गए। उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, इसमें अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे नगर के मुक्तिधाम में करने की बात लिखी।
अंतिम स्नान के दौरान हुई शंका-
जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनके निवास पर पहुंच गए। यहां अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान परिजनों को उनके अंतिम स्नान के दौरान सर में खून जमा पाया। गर्दन में एक छेद दिखा जो कि नीचे से ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा था।
शव का होगा पोस्टमार्टम, एफएसएल टीम करेगी जांच-
परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। जिन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। साथ ही सीबीएमओ डॉ. हेमंत यादव और अन्य डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक का पीएम करवाने की बात कही। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जोकि पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच करेगी।
राज्य
भाजपा के पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत
- 29 Jul 2023