23 लोकसभा सीटों पर उतारे मंत्री-पदाधिकारी; कार्यकर्ताओं से कर रहे रायशुमारी
भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने को लेकर भाजपा में हलचल तेज है। देर रात बीजेपी के प्रमुख नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें अलग-अलग नेताओं को 23 लोकसभा सीटों पर जाकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्तार्ओं से रायशुमारी कर मजबूत दावेदारों के नाम टटोलने को कहा गया। इसके बाद सभी नेता अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में जाकर रायशुमारी कर रहे हैं।
6 सीटों पर पहले हो चुकी रायशुमारी
एमपी की 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर भाजपा पहले ही रायशुमारी करा चुकी है। स्थानीय स्तर पर सामने आए नामों के पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे भी जा चुके हैं। इन 6 सीटों में मुरैना, दमोह, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर और कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट शामिल है।
28 सांसदों में बीजेपी बदल सकती है 21 चेहरे
वर्तमान में एमपी की 29 सीटों में से 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट बदल सकती है।
बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद विधानसभा का चुनाव जीते थे और 2 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। इन सातों सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार उतार सकती है। इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं।
उम्मीदवारों की औसत आयु हो सकती है 50 साल
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि वैसे तो सारे क्राइटेरिया केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। लेकिन अब तक जो चर्चा हुई है। उसके अनुसार लोकसभा प्रत्याशियों की औसतन आयु 50 साल रखी जा सकती है।
महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ेगी
मप्र से लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। यानी उनकी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल 4 महिला सांसद हैं। वहीं, 8 में से 3 महिला राज्यसभा सांसद हैं। इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है।
भोपाल
भाजपा खोज रही जिताऊ कैंडिडेट्स
- 27 Feb 2024