Highlights

इंदौर

भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रही पुलिस, कांग्रेसियों ने लगाए आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन

  • 28 Aug 2024

इंदौर। महू तहसील के थानों की पुलिस भाजपा नेताओं के दबाव में झूठे केस दर्ज कर रही है। इस तरह के आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षर हितिका वासल को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि सिमरोल पुलिस ने पिछले दिनों फरियादियों पर ही झूठा केस दर्ज कर लिया था। जबकि, भाजपा जनपद सदस्य उमेश ओसारी वन विभाग की जमीन आदिवासियों के कब्जे से छुड़ाकर खुद जमीन का पट्टे बनवाना चाहता है। अंसारी ने 14 साल की आदिवासी लडक़ी को बाल पकड़ कर पटका भी था। लडक़ी की मां और रिश्तेदार देवराज, फूलकुंवर के साथ भी मारपीट की थी। इस मामले में ंओसारी पर केस दर्ज होना था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। शिकायत कर्ता लडक़ी के भाई को ही आरोपी बना दिया, जो की 12वीं क्लास में पढ़ रहा है। वह घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि थाना बडगोंदा के टीआई लोकेंद्र सिंह की सबसे ज्यादा शिकायत आती है कि वह बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें आप शीघ्र हटाया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सैनी , शक्तिसिंह गोयल, गजेंद्र सिंह राठौड़, बैकुंठ पटेल एवं पीडि़त परिजन मौजूद थे।