कार हटाने को लेकर हुआ विवाद; तोड़फोड़ भी की
ग्वालियर। ग्वालियर में कुछ युवकों ने भाजपा नेता राजा भैया गुर्जर की घर में घुसकर पिटाई कर दी। नेता हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे। महाराजपुरा न्यू जनकपुरी की इस घटना का वीडियो सामने आया है।
पुलिस ने बताया के कार निकालने को लेकर हुए विवाद में भाजपा ग्रामीण के सह-कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर से मारपीट हो गई। हमलावर, भाजपा नेता के घर में बने आॅफिस में घुस आए और तोड़फोड़ भी की। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने राजा भैया के ड्राइवर शैलेंद्र गुर्जर की शिकायत पर शैलेंद्र तोमर सहित 3 अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। आरोपी शैलेंद्र भी भाजपा से जुड़ा बताया गया है, जो पहले भी विवादों में रह चुका है।
ग्वालियर
भाजपा नेता को घर में घुसकर पीटा
- 23 Apr 2024