सागर। सागर के पगारा रोड स्थित सुभाषनगर में पुराने स्लाटर हाउस की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ नगर निगम का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा। कार्रवाई होते देख भीड़ जमा हुई और भीड़ ने निगम के अफसरों को घेर लिया। अमले से अभद्रता की गई। वहीं दस्तावेज के नाम पर रजिस्ट्री दिखाई गई। जिसे निगम ने फर्जी बताया है। मामले में नगर निगम ने एक्शन लेते हुए नगर निगम की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने पर भाजपा नेता के खिलाफ मोतीनगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता सुधीर यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम के भवन भूमि प्रभारी रमेश चौधरी ने थाने आकर लिखित आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया कि नगर निगम के स्लाटर हाउस की भूमि पर भाजपा नेता सुधीर यादव पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव निवासी परकोटा और अन्य ने धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी दस्तावेज (रजिस्ट्री) तैयार कराकर अवैध कब्जा किया है। जबकि उक्त जमीन नगर निगम की है।
नगर निगम ने खरीदी थी जमीन, वर्तमान कीमत 4 करोड़
शिकायत में बताया गया कि नगर निगम की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अमला पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों ने खसरा नंबर 60/2 रकबा 0.22 ललई टोरी, खसरा नंबर 61/2 रकबा 0.30 कुल रकबा 0.73 डिसमिल जमीन को अपना बताया। जबकि उक्त जमीन नगर निगम सागर द्वारा खरीदी गई थी। जिस पर सुधीर यादव व अन्य के द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर कब्जा किया गया है। वर्तमान में उक्त जमीन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। मामले में नगर निगम ने जमीन संबंधी दस्तावेज पेश किए। शिकायत पर जांच करते हुए मोतीनगर थाना पुलिस ने भाजपा नेता सुधीर यादव निवासी परकोटा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले से की अभद्रता
इधर, निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देश पर सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत, सहायक इंजीनियर रमेश चौधरी, अतिक्रमण प्रभारी शिवनारायण रैकवार समेत आधा दर्जन अधिकारी दलबल के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे पगारा रोड स्थित सुभाषनगर में स्लाटर हाउस की जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे। यहां कार्रवाई होते देख भीड़ जमा हुई। भीड़ ने अधिकारियों को घेर लिया और आगे नहीं जाने दिया। करीब आधे घंटे की समझाइश देने के बाद भी भीड़ नहीं मानी। अधिकारियों से अभद्रता की गई। इसके बाद शाम को पुलिस बल के साथ टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाया। वहीं अभद्रता करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया गया।
सागर
भाजपा नेता पर धोखाधड़ी की एफआईआर, निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाई फर्जी रजिस्ट्री
- 04 Dec 2021