नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही राज्य में जारी खूनी खेल अब दो महीने के बाद भी थमता नहीं दिख रहा है। बंगाल बीजेपी ने एक बार फिर से आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके विधायकों और कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया है। आरोप है कि बीजेपी विधायक दिबाकर घरामी पर बांकुरा जिले में टीएमसी समर्थकों ने हमला बोल दिया। हालांकि, इससे उलट राज्य की पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है।
राज्य में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर यह बताया है कि घरामी के अलावा सात अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी टीएमसी के गुंडों ने पीटकर घायल किया है। शुभेंदु ने ट्वीट किया, 'सोनमुखी विधायक दिबाकर पर टीएमसी के गुंडों ने माणिकबाजार पंचायत इलाके में हमला किया। उनके साथ 7 अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बांकुरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एक विधायक भी गैर-विधायक मुख्यमंत्री के जंगल राज में सुरक्षित नहीं है। भयावह!'
credit- लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
भाजपा ने लगाया आरोप, टीएमसी के गुंडों ने विधायकों और कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया
- 05 Jul 2021