सभी सीटों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के बाद हुई घोषणा, कांग्रेस पिछड़ी
इंदौर। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी है। इन नियुक्तियों में बीजेपी संगठन ने जातिगत और सामाजिक समीकरण को सेट किया है। बीजेपी ने कुछ सीटों पर सह प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। इधर, कांग्रेस ने अब तक विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त नहीं किए हैं। कांग्रेस का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है, जल्द ही प्रभारी नियुक्त कर दिए जाएंगे।
बीजेपी ने इंदौर की 9 विधानसभा में सभी पर प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही 2 में सह-प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। देपालपुर और महू में प्रभारी के साथ ही सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। इंदौर-1 में डॉ. उमा शशि शर्मा, इंदौर-2 में रोहित चौधरी, इंदौर-3 में शेखर किबे, इंदौर-4 में वीरेंद्र शेडगे, इंदौर-5 में कैलाश पिंपले, राऊ में प्रेमसिंह ढाबली, देपालपुर में वीरेंद्र आंजना, महू में रामविलास पटेल और सांवेर में गोपाल सिंह चौधरी को प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही देपालपुर में सोहन पटेल और महू में माखन मंडले को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इंदौर
भाजपा ने विधानसभा प्रभारियों के बहाने जातिगत-सामाजिक समीकरण बैठाए
- 27 Oct 2023