Highlights

इंदौर

भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने पकड़ा मैदान, क्षेत्र की समस्याओं शीघ्र हल करवाने का दिया आश्वासन

  • 11 Sep 2023

  इंदौर। अगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसके चलते रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राउ से भाजपा प्रत्याशी मधु वमाई अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करना निकले। भाजपा द्वारा किए गए कामों के कारण उनके सामने ज्यादा समस्याएं नहीं आई ,जो समस्या बताई गई उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
राऊ से भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राउ स्थित टे:जर फेंटेसी, शुभम ग्रीन, राजलक्ष्मी, सांईराम पाम्स सहित अन्य कॉलोनियों में पहुंचे। यहां की भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री व रंगवासा की पंच श्रीमती ममता मुकेश शर्मा ने मधुवर्मा को क्षेत्र का भ्रमण करवाया। भ्रमण के दौरान डे:नेज, पीने के पानी और सडक़ की समस्या समाने आई जिसे मधुवर्मा ने शीघ्र ही हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, ज्योति शर्मा, कल्पना आपटे, विजय गुप्ता, लक्ष्मी पाठक व विनोद सनेचा विषेष रुप से साथ में थे।